Ticker

6/recent/ticker-posts

KL Rahul: अगर एशिया कप की टीम में इस खिलाड़ी को मिल गया होता मौका, तो केएल राहुल क्रिकेट छोड़ पिला रहे होते पानी

KL Rahul : टीम इंडिया (Team India) इन दिनों श्रीलंका दौरे पर एशिया कप (Asia Cup) खेलने के लिए गई हुई है और इस एशिया कप में टीम इंडिया (Team India) ने फाइनल के लिए क्वालिफ़ाई कर लिया है।

एशिया कप के हर एक मैच में टीम इंडिया के लिए हर एक खिलाड़ी ने अच्छा प्रदर्शन किया है, फिर चाहे रोहित शर्मा हों या फिर विराट कोहली हर एक खिलाड़ी ने इस पूरे टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया है। पाकिस्तान के खिलाफ तो सभी बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया था और उस मैच में विराट कोहली व केएल राहुल ने शानदार शतकीय पारी खेली थी।

एशिया कप (Asia Cup) की स्क्वाड में केएल राहुल (KL Rahul) का चयन विवादों में घिरा हुआ था और जैसे ही खबर आई कि, उनका चयन हो गया है ठीक वैसे ही क्रिकेट प्रेमी दो खेमों में बंट गए। एक पक्ष केएल राहुल (KL Rahul) का समर्थन कर रहा था तो वहीं दूसरा पक्ष उन्हे ट्रोल करने लगा। केएल राहुल (KL Rahul) को एक प्रतिभावान विकेट कीपर की जगह टीम में शामिल किया गया है अगर वो खिलाड़ी आज टीम में होता तो केएल राहुल टीम (KL Rahul) के लिए सिर्फ एक वाटर बॉय बनकर रह जाते।

KL Rahul

संजू सैमसन की जगह दिया गया केएल राहुल को मौका

विकेट कीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) ने पिछले कुछ समय से लगातार टीम इंडिया (Team India) के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है और कई मौकों पर उन्होंने टीम के लिए अपनी उपयोगिता को साबित किया है। लेकिन कभी भी मैनेजमेंट संजू सैमसन (Sanju Samson) को अपना मुख्य विकेट कीपर नहीं मानती है और उनके साथ सौतेला व्यवहार करते हुए उन्हे टीम से बाहर ही रखती है। जब एशिया कप (Asia Cup) के स्क्वाड का अनाउंसमेंट हो रहा थ तब सभी को लग रहा था कि, हो सकता है मैनेजमेंट उन्हे स्क्वाड में मौका दे लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

केएल राहुल के बैकअप थे संजू सैमसन

टीम इंडिया के स्टार विकेट कीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) को टीम इंडिया से लगातार बाहर किया जा रहा है और उनकी जगह पर इस स्क्वाड में अनुभवी विकेट कीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) को मौका दिया गया है। चूंकि केएल राहुल (KL Rahul) चोट से वापसी कर रहे थे और ऐसे में वो टूर्नामेंट के शुरुआती कुछ मैचों में वो उपलब्ध नहीं थे ऐसे में मैनेजमेंट ने संजू सैमसन (Sanju Samson) को उनके बैकअप के तौर पर चुना था।

SL vs BAN Playing XI: करो या मरो मैच में ऐसी हो सकती है बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन

वनडे क्रिकेट में कुछ ऐसा है संजू सैमसन का प्रदर्शन

अगर बात करें वनडे क्रिकेट में संजू सैमसन के प्रदर्शन की तो उनका प्रदर्शन बहुत ही शानदार यही और उन्होंने अपनी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। संजू सैमसन ने अभी तक के अपने क्रिकेट करियर में खेले गए 13 वनडे मैचों की 12 पारियों में 55.7 की औसत से 390 रन बनाए हैं। इस दौरान इनके बल्ले से 3 अर्धशतकीय पारियाँ निकली हैं।

Post a Comment

0 Comments