भारतीय क्रिकेट टीम के चाहने वालों के लिए एक बुरी खबर आ रही है. श्रीलंका के कोलंबो में एशिया कप सुपर 4 में टीम इंडिया रविवार यानी 10 सितंबर को खेलने उतरेगी. मैच से पहले हर जगह एक ही आशंका जताई जा रही है कि मुकाबला बारिश की भेंट ना चढ़ जाए.
एशिया कप सुपर 4 में भारत और पाकिस्तान के मुकाबले से पहले काफी विवाद हो चुका है. इस मुकाबले को लेकर जगह पर लगातार चर्चा की गई. कोलंबो से सुपर 4 मुकाबलों के हटाकर इसे दांबुला और हमबंटोटा शिफ्ट करने की खबर सामने आई. इसके बाद कोलंबो में ही इसे कराने को लेकर सहमति बनी. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व अधिकारियों ने इस बात पर नाराजगी जाहिर कि के हमबंटोटा में मैच शिफ्ट करने की जानकारी देने के बाद अचानक इसे क्यों कोलंबो में ही कराने का फैसला लिया गया.
एशियन क्रिकेट काउंसिल ने भारत और पाकिस्तान के सुपर 4 मुकाबले के लिए रिजर्व डे रखने का फैसला लिया. इसको लेकर भी काफी विवाद हुआ क्योंकि बाकी टीमों के मैच के लिए ऐसा नहीं किया गया है. खैर सुपर 4 में पहुंची बांग्लादेश और मेजबान श्रीलंका ने रिजर्व डे को लेकर अपने विचार साफ कर दिए. अब सामने वही आशंका है जिसका डर था. मैच डे पर बारिश होगी और वो भी मूसलाधार बारिश का पूर्वानुमान है.
SL vs BAN Playing XI: करो या मरो मैच में ऐसी हो सकती है बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन
भारतीय टीम के विकेटकीपर दिनेश कार्तिक जो इन दिनों टीम से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने एशिया कप भारत पाकिस्तान मैच के दिन होने वाले बारिश के पूर्वानुमान की तस्वीर साझा की है. उन्होंने जो तस्वीर शेयर की है उसमें दोपहर 1 बजे शाम के सात बजे तक 90 फीसदी बारिश की आशंका जताई जा रही है. 70 फीसदी से लेकर 90 फीसदी तक बारिश का पूर्वानुमान इस तस्वीर में देखा जा सकता है. अब उम्मीद यह की जा रही है कि ऐसा मैच के दिन ना हो वर्ना फैंस के एक दमदार मुकाबले की उम्मीद टूट जाएगी.
0 Comments