क्रिकेट टीम रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी. इस मैच में सभी की नजरें शाहीन शाह अफरीदी और टीम इंडिया के बल्लेबाजों के बीच होने वाली टक्कर पर होंगी. भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच 2 सितंबर को भी एशिया कप-2023 का मैच खेला गया था और इस मैच में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने भारतीय बल्लेबाजों को परेशान किया था.
अगले मैच में टीम इंडिया इससे निपटने की तैयारी कर रही है. इसके लिए भारत ने स्पेशल तैयारी की है और इस तैयारी को अंजाम दे रहे हैं थ्रो डाउन स्पेशलिस्ट नुआन सेनाविरत्ने. कौन हैं ये सेनाविरत्ने?
सेनाविरत्ने श्रीलंकाई खिलाड़ी रह चुके हैं. वह अपने देश की टीम में तो जगह नहीं बना सके, उन्होंने हालांकि दो फर्स्ट क्लास मैच जरूर खेले हैं. बाएं हाथ के बल्लेबाज रहे सेनाविरत्ने ने दो मैचों में 112 रन बनाए जिसमें एक अर्धशतक शामिल है. उनका करियर ज्यादा चला नहीं और फिर वह ड्राइवर बन गए. लंबे समय तक वह स्कूल वैन चलाने लगे.
श्रीलंका-ए टीम को दी कोचिंग
Thepapare.com में 20 अगस्त 2021 को छपी रिपोर्ट के मुताबिक, फर्स्ट क्लास मैच खेलने के बाद वह स्कूल वैन चलाते थे. वह एनसीसी के पास अपनी वैन को पार्क करते थे जहां अक्सर श्रीलंका की ए टीम प्रैक्टिस करती थी. धीरे-धीरे वह श्रीलंका-ए टीम के फील्डिंग कोच मनोज अबेविक्रमा की मदद करने लगे. वह काफी अच्छे हिटर थे और कैचिंग प्रैक्टिस अच्छी कराते थे. ये बात श्रीलंका क्रिकेट तक पहुंची. यहां से वह ‘ए’ टीम के फील्डिंग कोच बन गए.
2016 में वह नेशनल टीम के असिस्टेंट फील्डिंग कोच बने और इंग्लैंड दौरे पर टीम के साथ गए थे. इस दौरे पर श्रीलंका के उस समय के हेड कोच ग्राहम फोर्ड ने देखा कि इंग्लैंड की टीम बल्लेबाजों को प्रैक्टिस कराने के लिए साइडआर्म का यूज कर रही है. फिर फोर्ड ने इसकी जिम्मेदारी सेनाविरत्ने को दे दी. वह 150 किलोमीटर प्रतिघंटे की तेजी से गेंद फेंकते थे. यहां से वह फील्डिंग कोच की जगह थ्रो डाउन स्पेशलिस्ट बन गए. लेकिन इस दौरान उनकी सैलरी नहीं बढ़ रही थी. वह 10 साल से 1.5 लाख रुपये की सैलरी पर ही काम कर रहे थे.
कोहली ने पहचाना
2017 में जब भारतीय टीम श्रीलंका के दौरे पर आई तो तब टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे विराट कोहली ने सेनाविरत्ने को देखा और बीसीसीआई से उन्हें टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ में शामिल करने को कहा. बीसीसीआई ने सेनाविरत्ने को 10 गुना सैलरी ऑफर की और इसे वह न नहीं कह सके. 2018 एशिया कप से पहले वह टीम इंडिया के साथ जुड़े और तब से टीम के साथ ही हैं.
0 Comments