Ticker

6/recent/ticker-posts

Rinku Singh: बल्लेबाजी करने से पहले मैदान पर पढ़ता हनुमान चालीसा, बजरंग बली के इस भक्त ने टी20 में लगातार 3 शतक ठोक मचाई सनसनी

Rinku Singh: उत्तर प्रदेश राज्य में इस समय आईपीएल की तर्ज पर यूपी टी20 लीग ( UP T20 League) का खेला जा रहा है। इस लीग में यूपी की 6 टीमों आपस भी भीड़ रही है। इस लीग में हमें एक ऐसा खिलाड़ी मिला है जो अपने आप को बजरंग बली का भक्त मानता है।

18 वर्षीय खिलाड़ी स्वास्थिक चिकारा ( Swastik Chikara) यूपी टी 20 लीग में मेरठ मेवरिक्स से खेलते है। वो टीम में ओपनर बल्लेबाज के तौर पर शामिल होते है। स्वास्तिक चिकारा ने अब तक इस टी20 लीग में सबसे ज्यादा 317 रन बनाए है। इस दौरान उन्होंने लीग में सबसे ज्यादा 17 छक्के और 31 चौके भी लगाए है।

यूपी टी20 लीग में लगा चूके है लगातार 3 शतक

स्वास्तिक चिकारा ने यूपी टी 20 लीग में लगातार 3 मुकाबलों में 3 शतक लगाए है। स्वास्तिक ने अपना पहला शतक कानूपुर सुपर स्टार्स के खिलाफ लगाया था। जिसके बाद स्वास्तिक ने अपना दूसरा शतक गोरखपुर लायंस के खिलाफ लगाया था। वही स्वास्तिक ने तीसरा शतक लीग में टेबल टॉपर नोएडा सुपर किंग्स के खिलाफ लगाया था। इस मुकाबले में स्वस्तिक ने 56 गेंदों पर 108 रन बनाए थे।

बजरंग बली के भक्त है स्वास्तिक चिकारा

स्वास्तिक चिकारा ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में इस बात को बताया था कि वो बजरंग बली के भक्त है। उन्होंने आगे इंटरव्यू में बताया कि उनका दिन रोज हनुमान चालीसा पढ़कर ही शुरू होता है जिससे उन्हें पूरे दिन अपने अंदर पाज़िटिव एनर्जी फ़ील होती है। यही पाज़िटिव एनर्जी उन्हे बल्लेबाजी के दौरान अन्डर प्रेशर में अच्छा प्रदर्शन करने में मदद करता है.

Rinku Singh

रिंकू सिंह भी हुए स्वास्तिक चिकारा के मुरीद

स्वास्तिक यूपी टी20 लीग में मेरठ मेवरिक्स से खेलते है। इस टीम में उनके साथ टीम इंडिया के युवा स्टार रिंकू सिंह (Rinku Singh) भी खेलते है। रिंकू सिंह ने भी स्वास्तिक चिकारा के बल्लेबाजी की काफी सराहना की है और यह माना है कि यह खिलाड़ी आगे चलकर उत्तर प्रदेश की टीम के लिए लंबे समय तक खेल सकता है।

SL vs BAN Playing XI: करो या मरो मैच में ऐसी हो सकती है बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन

उत्तर प्रदेश के 18 वर्षीय बल्लेबाज अगर इस यूपी टी20 लीग में ऐसा ही प्रदर्शन करते रहेंगे तो अगले साल काफी सारी आईपीएल टीम उन्हे अपने साथ जोड़ सकती है।

Post a Comment

0 Comments